हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले मैं हुए हादसे में तवा वन में कार्यरत अंडर मैनेजर श्री सुनील पाटिल जी की बेटी प्रतिक्षा पाटील का हादसे में देहांत….

RAKESH SONI

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले मैं हुए हादसे में तवा वन में कार्यरत अंडर मैनेजर श्री सुनील पाटिल जी की बेटी प्रतिक्षा पाटील का हादसे में देहांत….

सारनी। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के चितकुला से सां गला जा रहे पर्यटकों को ले जा रहे टेम्पो पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। नौ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार को दोपहर 1.30 बजे हुआ। सांगल छितकुल रोड पर बटसेरी के पास इसी वक्त भूस्खलन के चलते चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। तभी वहां गुजर रहा टैंपो ट्रैवलर इसकी चपेट में आ गया। इसमें कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से नौ की जान चली गई। इसमें से एक सारणी छेत्र मे रहने वाले श्री सुनील पाटिल जी जो की तवा 1 – में अंडर मैनेजर के पद पर कार्यरत है उनकी बेटी प्रतिक्षा पाटील भी सवार थी वह भी इस हादसे का शिकार हो गई!प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की है!

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!