हर साल की तरह इस बार शाहपुर से एक विशाल पद यात्रियों का जत्था सलकनपुर के लिए जय माता दी जय कारे के साथ रवाना हुआ।
शाहपुर:- इस जत्थे में कोटमी,सिलपटी व शाहपुर के लोग शामिल है।इस जत्थे का स्वागत लोगो को टिका लगाकर गुप्ता पेट्रोल पंप पतोवापुरा में किया गया ओर सभी भक्तों को फल अल्पाहार दिया गया।
इसके पश्चात शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित श्री कमलेश शर्मा जी का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया ओर शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे,मंडल महामन्त्री चम्पालाल बडौदे,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत सोनी,राजेश गुप्ता,अनिल जैन,संतोष सोनी,श्याम शुक्ला,विजय चौधरी,उमेश पाटील, नारायण यादव,श्याम प्रजापति,विनोद मोरे,अशोक बरखने,सतीश पाटले,विशाल देशमुख,रोहित साहू आदि लोग उपस्थित थे।