हर दिन एक रुपये जमा करने वाले युवाओ ने बेसहारा एवं जरूरत मंद परिवार को 3 महिने का राशन एवं सामग्री दी ।

RAKESH SONI

हर दिन एक रुपये जमा करने वाले युवाओ ने बेसहारा एवं जरूरत मंद परिवार को 3 महिने का राशन एवं सामग्री दी । 

मुलताई । नगर में रहकर भी गाँव का विकास की सोच रखने वाले ग्राम सांडिया के युवा जदमंदों को सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। गाव से नगर में गए युवाओं ने गांव के विकास के लिए सजन समिति बनाई है। इस समिति में गाँव के जितने भी लोग बाहर नौकरी करते है। वह स्वेच्छा से शामिल हुए थे। समिति शामिळ प्रत्येक व्यक्ति हर दिन एक रुपये के हिसाब से साल भर में 365 र जमा करते है। समिति में लगभग 150 लोग जुड़े हैं। समिति के संयोजक डां कुंडलिक कालेलकर, अध्यक्ष गुकीव राव खेलकरी, संचालक राजू ठाकरे, दिनेश शक चड्डोंगर, आदि ने बताया की गांव में, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास कार्य के लिए सभी राशि जमा करते हैं। समिति के सभी सदस्य बहार रहते है। इसके बाद भी गांव के पइरखमंदों को हर सम्भव मदद पहुंचाने लगे रहते है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!