हम हैं न….हर सेवा के लिए तैयार ‘हेल्पिंग हैंडÓ
– कोरोना पीड़ित नागरिकों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी
बैतूल:-कोरोना के प्रकोप और
लॉकडाउन ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में कोरोना पीड़ित और उनके परिजनों की परेशानियों का तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उन्हें इलाज से लेकर जरुरी वस्तुओं और यदि निधन हो जाए तो जरुरी व्यवस्थाओं तक के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा की इस घड़ी में शहर के सेवाभावी लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। यह ‘हेल्पिंग हैंडÓ टीम कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे लोगों के लिए हर तरह की व्यवस्था करने का प्रयास करेगी। इसके लिए टीम के अलग-अलग सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें एक फोन करने पर संबंधित सेवा उपलब्ध कराने का पुरजोर प्रयास इस टीम के द्वारा किया जाएगा।
‘हेल्पिंग हैंडÓ टीम का गठन समाजसेवी
सुनील द्विवेदी (9425002889), मयंक भार्गव (9425002172) मोहित गर्ग ( 93024 03236) और राजेश (पप्पू) शुक्ला (9424452960) के संयोजन में किया गया है। इस टीम ने पूरे जिले के हर पीड़ित की प्राण-प्रण से हर तरह की सेवा का संकल्प लिया है। यह टीम न सिर्फ मरीजों को होम आइसोलेशन में हर तरह से मदद करेगी बल्कि अस्पताल में जूझते मरीजों के लिए भी भोजन, पानी, दवाई, वाहन और यदि कोई काल के गाल में समा जाता है तो उसके लिए अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था करेगी। इसके लिए अलग-अलग सेवाओं और कार्यों के लिए अलग-अलग प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जरुरतमंद व्यक्ति को जिस भी सेवा की आवश्यकता है, उसके लिए संबंधित प्रतिनिधि के दिए गए नंबरों पर फोन करना है। इस टीम का पूरा प्रयास होगा कि वह सेवा आपको आपदा के इस काल में उपलब्ध करवा सके। इसमें अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में बेड के लिए मनीष मिसर से 9425009118, एंबुलेंस के लिए बंटी (विवेक) वर्मा 9425002453, शव वाहन के लिए संजय (पप्पी) शुक्ला से 9425002096, ऑक्सीजन के लिए राजेश आहुजा 9425002828, हेमंत पगारिया 9425002310, पम्मू भावसार 9425002511, महिलाओं के लिए होम आइसोलेशन परामर्श के लिए श्रीमती निमिषा शुुक्ला 9425002097, श्रीमती तरूणा द्विवेदी 8770826949, श्रीमती शिखा भौरासे 9755110140, सुश्री तूलिका पचौली 9425002836, सुश्री माधुरी साबले 8319211094, पुरूषों के लिए होम आइसोलेशन परामर्श के लिए राजन पुरी 9425193156, बलवंत धोटे 9425002424, पियुष भावसार 9425610005, भोजन के लिए राजा सूर्यवंशी 9301810022, गोलू लिखितकर 6260797671, मनोज देशमुख 9425666951, प्लाजमा के लिए आदित्य आहुजा 9425000218, कुशकुंज अरोरा 7000979231, रक्त के लिए लेखचंद यादव 9425004031, शैलेंद्र बिहारिया 9584914110,सागर शेषकर 8871834749, योग, ध्यान, प्राणायाम के लिए सुनिल कुबड़े 9425000314, आर्ट आफ लिविंग के लिए श्रीमती निहारिका भावसार 9406568888, शवदाह हेतु लकड़ी के लिए नवनीत श्रीवास 9425003502, रक्कू शर्मा 9425002521, रितेश पवांर 9425002505, संजू सोलंकी 9245002435, शवदाह हेतु कंडे के लिए संजय द्विवेदी 9425382122, किराना सामग्री के लिए बबलू खुराना 9425002260, निशांत मिश्रा 9993127017, सब्जी/फल के लिए अरूण सिंह 9425003385, भाप यंत्र/इलेक्ट्रिक केतली के लिए राजू पवांर अनुराग 9893830561, दवाइयों के लिए दीपू सलूजा 9425002695, प्रमेंद्र परिहार 9827323631, पंडितजी के लिए संजय व्यास 9424016508, ब्रजेंद्र द्विवेदी 9685738637, दसवां कार्यक्रम में नाई संबंधी कार्यों के लिए शिवनंदन श्रीवास 9752968325, राजा चौहान 6265390801, समाचार पत्रों में नि:शुल्क शोक संदेश के लिए उत्तम मालवीय 9425003881, विंदेश तिवारी 9406939389, पंकज धोटे 9425402707, फोटो फ्रेमिंग के लिए मनोज तिवारी 8827489527 व राजेश आर्य 7000981015 से संपर्क किया जा सकता है। टीम के संबंधित सदस्यों द्वारा उक्त सेवाएं उपलब्ध कराने की पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी।