हज़ारों पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग की चालाकीl
सारणी:- बैतूल जिले के रामपुर-भतोड़ी कॉरपोरेशन प्रोजेक्ट के तहत आने वाले तवा टू खदान के पास के जंगलों में पिछले कुछ महीनों में हज़ारों पेड़ अवैध कटाई की बलि चढ़ गए। इस मामले को लेकर सारणी निवासी पर्यावरणविद आदिल खान ने वन विभाग मुख्यालय शिकायत भेजी थी, एवं जुलाई शुरुआत में जब वन मंत्री विजय शाह का बैतूल आगमन हुआ था तब मीडिया के माध्यम से भी इस मामले को उनके सामने रखा गया था जिसके बाद वन मंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए थे।
इस संबंध में वन विभाग कार्यवाही में जुटा है परंतु वन विभाग की चालाकी भी हाल ही में सामने आई है, जब किसी वृक्ष की अवैध कटाई होती है तो उसे रिकॉर्ड में लेने के लिए संबंधित कर्मचारी के माध्यम से उक्त पेड़ को हैमर किया जाता है । हैमर करके अवैध कटाई को रिकॉर्ड किया जाता है। आदिल ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने तवा टू खदान से गांधीग्राम जाने वाले रास्ते के आसपास मौजूद अवैध कटाई को रिकॉर्ड किया है परंतु जंगल के अंदर हजारों की संख्या में पेड़ों की अवैध कटाई की गई है जिसका रिकॉर्ड अब तक वन विभाग ने नहीं किया है। इस तरह से वन विभाग अपनी मूल जिम्मेदारी से बच रहा है और अपनी गलती को छुपाने में लगा हुआ है।
जबकि अवैध कटाई से ना सिर्फ वन विभाग को वित्तीय रूप से नुकसान हुआ है परंतु पर्यावरण को भी काफी अधिक नुकसान पहुंचा है और उक्त क्षेत्र में मौजूद वन्य प्राणियों का जीवन भी प्रभावित हुआ है।