स्व सुरक्षा निधी समिति के कार्यालय का शुभारंभ।
सारनी। स्व सुरक्षा निधी समिति के कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 04 दिसम्बर 21 को रमेश कुमार गुप्ता मुख्य अभियंता ने किया । कार्य क्रम के शुरुआत में तुलसी पूजन कर मा सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति 45 वर्षो से अधिकारी कर्मचारीयो के हित में कार्य कर रही है ।मुख्य अभियंता ने समिति के कार्य को आधुनिकता के साथ कार्य करने का आग्रह किया । श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा में भी समिति के कार्य को ओर अधिक तेजी कार्य करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । अवसर पर गुरुनाथ श्रीनिवास अतिरिक्त मुख्य अभियंता, एस एन सिंह अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो, मंगल सिंह धुरवे कार्य पालन अभियंता सिविल एक , नरेश पनवार उप महाप्रबंधक, कपिल बंसोड, लाल बाबू गिरी, नंदन प्रताप सिंह, हरिओम कुशवाहा, नरेन्द्र गुर्जर, ब्रज मोहन सहगल, निर्मल प्रजापति, दीपक वर्मा,मनीष सूने,राहुल सोलंकी, मनीष चौहान, योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव स्व सुरक्षा निधी समिति भी उपस्थित थे।