स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित अचार फैक्ट्री का अवलोकन
सारणी। सुश्री मेघा शर्मा अधिकारी अधिनियम एनयूएलएल भोपाल द्वारा दिनांक 03/02/2022 को ग्राम भारतीय महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी कार्यालय परिसर में भ्रमण कर संस्था द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का अवलोकन किया गया ।सुश्री शर्मा द्वारा इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित अचार फैक्ट्री का भी अवलोकन किया गया यहां पर निर्मित अचार सो प्रतिशत ऑर्गेनिक उत्पादों से तैयार किया जाता है। इसमें किसी प्रकार के केमिकल का मिश्रण नहीं होता है ।महिलाओं द्वारा घर में तैयार मसालों से विभिन्न प्रकार के अचार का विनिर्माण किया जाता है।
संस्था में एन यू एल एम द्वारा संचालित प्रशिक्षण एग्रीकल्चर मे गार्डनिंग , कंस्ट्रक्शन में बारबेंडिंग, सहायक मेसन के प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की गई l संस्था कार्यालय का भ्रमण कर अत्याधिक प्रसन्नता जाहिर की संस्था में सफाई देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की गई वाह एनयूएलएल महिलाओं के द्वारा निर्मित अचार को सोन चिरैया ब्रांड के तहत स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित अचार का विपणन किया जाएगा। संस्था में एनयूएलएल द्वारा निर्मित समूह स्व चेतना स्व- सहायता समूह , अनुग्रह सहायता समूह, भारत -भारती स्व सहायता समूह, लक्ष्य स्व सहायता समूह , जागृति स्व सहायता समूह , जय माता दी स्व सहायता समूह, परिधि स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिली जो अचार फैक्ट्री में कार्यरत है संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल ने कहा कि 13 अप्रैल 2021 से कोरोना की विषम परिस्थिति में महिलाएं रोजगार पाकर अत्यधिक प्रसन्न है यही मेरा आत्मबल है मेरे संस्था के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा आज संस्था इस स्तर पर है । संस्था के कार्य को देखते हुए सोन चिरैया का ब्रांड संस्था को दिया गया संस्था इनका तह दिल से आभार व्यक्त करती है। मौजूद संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी ,श्रीमती हितकला विजयवार ( काउंसलर ), श्रीमती ज्योति बागड़े (स्वाधार अधिछिका), श्री रंजीत दुर्गे संस्था हेड अकाउंटेड, श्री देवेंद्र पवार (काउंसलर), राजकुमार ठाकुर मास्टर ट्रेनर सुनील दवाई मास्टर ट्रेनर शबनम शेख परियोजना प्रबंधक, प्रह्लाद ,कविता कवड़े , कविता, उमेश नायक समस्त स्व सहायता की महिलाएं की मौजूदगी रही l