स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने की वाशिंग पाउडर निर्माण ईकाई की स्थापना

बेतूल:- जिले के भैंसदेही विकासखंड के ग्राम चिचोलाढाना (मच्छी) में एनआरएलएम अंतर्गत गठित 6 उत्पादक समूहों द्वारा वाशिंग पाउडर निर्माण ईकाई की स्थापना की गई है। इस ईकाई द्वारा प्रतिदिन एक टन वाशिंग पाउडर का निर्माण किया जा सकेगा। ईकाई को 15 टन वाशिंग पाउडर सप्लाई का ऑर्डर सीहोर तथा अन्य स्थानों से प्राप्त हो चुका है। वाशिंग पाउडर ईकाई की स्थापना के लिए मां पूर्णा आजीविका संकुल संगठन से वित्तीय सहायता ऋण के रूप में प्रदान की गई है।
निर्मल आजीविका वाशिंग पाउडर निर्माण ईकाई के नाम से प्रारंभ इस यूनिट का उद्घाटन माँ पूर्णा संकुल स्तरीय संगठन नवापुर की अध्यक्ष श्रीमती भावना महस्की द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री सतीश पंवार, नायब तहसीलदार श्री नरेशसिंह राजपूत, सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।
ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती शिवकली धुर्वे ने बताया कि इस ईकाई में मच्छी, चिचोलाढाना, खोदरी, महारपानी, बोरगांव, झल्लार, तामसार एवं सायगोहान से कुल 121 समूह सदस्य जुड़े हैं। इन महिला सदस्यों द्वारा 6 उत्पादक समूहों का गठन कर वाशिंग पाउडर बनाने हेतु ईकाई की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि ईकाई द्वारा निर्मित वाशिंग पाउडर बैतूल जिले के अतिरिक्त हरदा और छिंदवाड़ा जिले के समूह सदस्यों में भी बेचा जाएगा।