स्वर कोकिला लता जी को दी श्रद्धांजलि।

सारनी। संस्कार भारती ललित कलाओं एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है जो कला और साहित्य के माध्यम से राष्ट्र चेतना का जागरण करते हुए कला साधको एवं नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करती है । स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से संगीत की दुनिया को अपूरणीय क्षति हुई है । लता जी जैसे विभूति युगो युगो मे इस संसार मे अवतरित होते हैं । यह विचार संस्कार भारती बैतुल जिले की भू अलंकरण प्रमुख कल्पना सोनी ने भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर व्यक्त किये । कल्पना सोनी ने रंगोली के माध्यम से लता जी का सुंदर चित्र बनाया । इस मौके पर संस्कार भारती के अमित सलाम,संतोष प्रजापति ,पी आर देवडे, हरिओम कुशवाहा, अंबादास सूने,कविता झरबडे,सोनी कुशवाहा,इंदिरा चोकीकर,रूबी महतो , किरण यादव,मंदा देवडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।