स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी की तबियत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती

RAKESH SONI

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी की तबियत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती

सारनी। एटक यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकरी एवं कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व जेबीसीसीआई सदस्य डॉ मोदी जिनका इलाज बैतूल जिला अस्पताल में चल रहा था की अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । कॉमरेड मोदी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ जाने के बाद 1953 से पार्टी के मजदूर यूनियन “एटक” के साथ कार्य प्रारंभ किया। डॉ मोदी एटक कोल फेडरेशन (इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन) के संस्थापक सदस्य भी है। 1959 में कॉम मोदी ने इंटर कास्ट शादी कर भिलाई में बस गए थे और वहां नंदिनी माइन्स क्षेत्र में एटक यूनियन की स्थापना कर कोयला मज़दूरों के लिए लड़ना शुरू किया । श्रीमती शैल नेल्सन मोदी जी की पोस्टिंग पाथाखेडा क्षेत्र में हो गई जिस वजह से कॉम मोदी यहां आकर बस गए। मजदूर वर्ग के प्रतिनिष्ठा और उनके उत्थान के लिए पूर्ण क्षमता व समर्पण के साथ 67 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। कॉम. मोदी वर्ष 1966 में डब्लू.सी.एल में सामान्य मजदूर के रूप में नौकरी प्रारंभ की और वर्ष 1990 में सीनियर सिविल सुपरवाईजर के रूप में रिटायर्ड़ हुये। उनके परिजनों का कहना है डॉ मोदी जल्दी ही स्वस्थ होकर हम लोगो को आगे भी मार्गदर्शन देते रहेंगे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!