स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

RAKESH SONI

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, परेड की सलामी ली

बैतुल:-  भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में पारंपरिक उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भी मौजूद थीं। समारोह में मुख्य अतिथि श्री बैंस ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
इस दौरान आयोजित परेड में विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी ई कंपनी, जिला पुलिस बल महिला एवं पुरूष, जिला नगर सेना, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कालेज बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कालेज बालिका एवं बालिका, प्लाटून ट्रेफिक वार्डन, प्लाटून ब्लू गैंग, शौर्य दल, नगर रक्षा समिति एवं प्लाटून ग्राम कोटवार की टुकडिय़ों द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सांसद श्री डीडी उइके के साथ इस समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सीनियर डिवीजन की परेड प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर प्लाटून ब्लू गैंग बैतूल, द्वितीय जिला पुलिस बल पुरूष एवं तृतीय स्थान पर विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी ई कंपनी की टुकडिय़ां रहीं। साथ ही एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कॉलेज बालिका एवं प्लाटून ग्राम कोटवार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार शाहपुर श्री बैधनाथ वासनिक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भैंसदेही श्री शिवचरण बोहित, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया, थाना प्रभारी गंज श्री प्रवीण कुमरे, उप निरीक्षक थाना सारनी सुश्री अल्का राय, उप निरीक्षक आम्र्स रक्षित केन्द्र बैतूल श्री नवीन सोनकर, सहायक उप निरीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल श्री संदीप सोनी, आरक्षक क्र. 395 थाना मुलताई श्री नागेन्द्र सिंह, आरक्षक क्र. 387 थाना शाहपुर श्री योगेश राठौर, सहायक उप निरीक्षक जिला पुलिस कार्यालय श्री अनुराग तिवारी, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रक्षित केन्द्र बैतूल श्री हरदयाल मालवीय, बीएमओ मुलताई डॉ. पल्लव अमृतफले, बीएमओ घोड़ाडोंगरी डॉ. संजीव शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा, डाटा मैनेजर श्री तापीदास चढ़ोकार, ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जामठी, विजय कोविड केयर सेंटर, भूतपूर्व सैनिक श्री विजय कुमार नरवरे, श्री केवलराम यादव, श्री सचिन सोनी, श्री जेपी अग्रवाल, श्री देवेन्द्र नरवरे, श्री संजय कुमार नरवरे, विजय ब्रास बैंड दल, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री मनीष सोनी, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. बैतूल (दक्षिण) के प्रबंधक श्री राहुल ठाकरे, जिला सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री सतीश चौधरी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक ग्रेड-3 श्री रवि कुमार उइके, नगरपालिका परिषद् के राजस्व निरीक्षक श्री ब्रजगोपाल परते, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के विकासखंड समन्वयक श्री संतोष सिंह राजपूत, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड की प्लाटून कमांडर श्रीमती सुनीता पन्द्रे, जिला प्रबंधक एमपीएसीएससी श्री गिरधरलाल लुधियानी, जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी (ईएंडआर) श्री विशाल भोपले, वन क्षेत्रपाल तत्कालीन परिक्षेत्र अधिकारी सारनी श्री विजय कुमार बारस्कर, समग्र सामाजिक विस्तार अधिकारी श्री विशाल माकोड़े, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री प्रेरणा सिसोदिया एवं कु. विशाखा लिखितकर, कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री हेमराज झाड़े, श्री नत्थू पाटनकर, सुश्री दिव्यानी कपले, श्री रामेश्वर भलावी एवं जिला खनिज विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री नकल सिंह गंजाम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा शहीद लांस नायक श्री सुखनंदन पाल की पत्नी श्रीमती गंगाबाई को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उप प्रधान श्री नरेश फाटे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामदेव ब्राह्मणे एवं श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, लोकतंत्र सैनानी एवं शहीदों के परिजनों का घर जाकर किया गया सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत एसडीएम बैतूल श्री सीएल चनाप, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद हुए सैनिकों के परिजनों एवं लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!