स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव :- नेताजी की 125वीं जयंती पर संस्कार भारती ने किया सम्मान।
सारनी:- संस्कार भारती बैतुल द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती ग्राम पहाड़पुर में नेताजी के आजाद हिन्द फौज के सेनानी रहे राधाकृष्ण सिंह शास्त्री की उपस्थिति मे मनाई। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयंती पराक्रम दिवस पर राधाकृष्ण सिंह शास्त्री का संस्कार भारती के कार्यकर्ताओ ने शाल श्री फल से सम्मान किया । इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों द्वारा भारत माता और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधाकृष्ण शास्त्री ने आजाद हिंद फौज के अपने अनुभवों और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए प्रयत्नों के बारे विस्तार से बताया। श्री शास्त्री ने कहा कि वे स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें नेताजी के नेतृत्व में भारत माता की सेवा का अवसर मिला। इस अवसर पर अंबादास सूने ने बताया कि शास्त्री जी ने 11 दिन 11 रात ब्रिटिश सरकार के विरोध में पोपा हिल की लड़ाई लड़ी ।इस लड़ाई में भाई सीता राम मारे गए । बिना विचलित हुए शास्त्री जी देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे। 103 वर्ष के राधाकृष्ण शास्त्री को भारत सरकार ने 1972 मे ताम्र पत्र अवार्ड से सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्कार भारती के अंबादास सूने,दीपक वर्मा,संतोष प्रजापति,बृजेश सोनी,लखन भारके,सतीश कुमार,हरिओम कुशवाहा ,अमित सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।