स्वच्छ भारत अभियान देश बनाए महान,बेगार टाले नगर परिषद शाहपुर।
शाहपुर:- जब से नगर परिषद शाहपुर का निर्माण हुआ है तभी से कार्य में तेजी सी दिखाई दे रही है,स्वच्छता बनाए रखने के लिए एवं कूड़े कचरे के परिवहन के लिए भी वाहनों की व्यवस्था की गई,जिस शाहपुर ग्राम में सफाई के लिए पंचायत मजदूरों का इंतजाम एवं इंतजार किया जाता था वहीं वर्तमान में रोज सुबह स्वच्छता एवं विभिन्न सरकारी सूचनाओं एवं जानकारियों के साथ कचरा वाहन घर के सामने प्राप्त होता है मुहिम उचित और सराहनीय है, परंतु कभी क्षेत्र की जनता का ध्यान इस तरफ नही गया की आखिर यह कचरा जा कहां रहा है जब तक की लोगों को यह स्वयं महसूस न होने लगा,कार्य को करके दिखाना व दिखाना हमे सरकारी अधिकारियों से गुणोच रूप से सीखना चाहिए,ऐसा ही कुछ नगर परिषद कार्यों में बेगार टालने से कर रही है,नगर परिषद सारा कचरा जिसमे कांच,गीला कचरा, सूखा कचरा,या फिर पर्यावरण के लिए अनुचित पदार्थ ये सभी,कंजरवेटिव फॉरेस्ट से लगे क्षेत्र में डाला जा रहा,छोटा क्षेत्र शाहपुर बड़ी कमाई और प्रशासनिक लचरता की टैली में ऊपर की ओर अग्रसर सा दिखाई देता है, पतोआपुरा की टेकरी माता मंदिर के बगल से छोटी टेकरी में नगर परिषद शाहपुर के कार्य की गुणवत्ता देखी जा सकती है। इसमें भूमि आवंटन में राजस्व का उच्चस्तरीय कार्य एवं फॉरेस्ट विभाग की सजगता आंखे खोलने को काफी है,खैर जिस देश में प्रधानमंत्री को कोई कुछ नही समझता हो उनके कार्यक्रमों में अधिकारी आंख बंद कर देश के प्रधान की जान को खतरे में डाल दें । तब शाहपुर जैसे क्षेत्र में अवैध कार्यों के साथ ही प्रशासनिक त्रुटियां असंभव सी नहीं। शाहपुर में फेंके जा रहे कचरे से न सिर्फ अब मक्खियां उस क्षेत्र के लोगों को परेशान करने लगीं है अपितु भविष्य के नव निर्मित नेशनल हाईवे की भी सोभा बढ़ा ने को अग्रसर हैं(टूरिस्ट प्लेस शाहपुर हाईवे से घूड़े का नजारा। ) यहां तक की उसी कचरे को जला भी दिया जा रहा है। यहां देखने वाली बात यह है किस प्रकार नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है, NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों को भी ताक पर रख कर इस प्रकार के कार्य किए जा रहे ।
Advertisements
Advertisements