स्वच्छता की अलख जगाने सड़कों पर दौड़े लोग, सफाई कर किया श्रमदान, सारनी को नंबर-1 लाने का संकल्प

RAKESH SONI

स्वच्छता की अलख जगाने सड़कों पर दौड़े लोग, सफाई कर किया श्रमदान, सारनी को नंबर-1 लाने का संकल्प

दौड़ेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान के तहत हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा कार्यशाला का प्रसारण, स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान।


सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शनिवार 25 दिसंबर को दौड़ेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन शॉपिंग सेंटर स्थित डॉ. बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष किया गया। इस मौके पर लोगों ने स्वच्छता की अलख जगाने के लिए सड़कों पर दौड़ लगाई। इतना ही नहीं सफाई मित्रों की हौसलाअफजाई के लिए उनके साथ सफाई कर श्रमदान किया। कार्यक्रम के दौरान इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रेरणा कार्यशाला कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
दौड़ेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई। नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर अजया डांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, सेनेटरी इंस्पेक्टर के.के. भावसार व अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में दौड़ेगा मध्यप्रदेश, जीतेगा मध्यप्रदेश प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान रन का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने उक्त दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद लोग दौड़ते हुए अंबेडकर चौक से जी टाइप कॉलोनी रोड, साप्ताहिक बाजार, मस्जिद चौक होते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सफाई मित्रों के साथ कचरा बिनकर श्रमदान किया। कार्यक्रम के दौरान शॉपिंग सेंटर में स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद दोपहर 1 बजे से इंदौर में आयोजित प्रेरणा कार्यशाला का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान रविंद्र बिंझाड़े, राकेश बिंझाड़े, मेघा सोना, कैलाश जोठे, सन्नी सारवान, राकेश परिहार, चंद्रन डोंगरे, भोला पथरोड, विजय सिंदूर, कामदेव सोनी, दीपक बामने, विजय डेंगरी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद रेवाशकर मगरदे, पूर्व नेताप्रतिपक्ष महेंद्र भारती, नारायण चौकीकर, बलवंत पाटिल, मुन्नालाल कापसे, सुनील चौधरी, शंकर भंडारे, अयूब मंसूरी, श्यामसुंदर ओझा, सोमनाथ पाल, सीके वर्मा, शब्बीर बेदी, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, राजेश बगाहे, राजेश वागद्रे, सद्दाम अंसारी, संदीप खादीकर, पार्षदगण, सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारीगण एवं आम नागरिक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!