स्प्रेडिंग स्माइल शारिक इलेवन बैतुल (भोपाल) ने ताप्ती मुलताई और नर्मदापुरम होशंगाबाद को हराकर सेमीफायनल मे पहुची

RAKESH SONI

स्प्रेडिंग स्माइल शारिक इलेवन बैतुल (भोपाल) ने ताप्ती मुलताई और नर्मदापुरम होशंगाबाद को हराकर सेमीफायनल मे पहुची

शारिक इलेवन के बल्लेबाज के डी व जियाद की तुफानी अर्धशतक से 202 रनो का विशाल स्कोर बनाया

सारणी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के बिसवा दिन तीन मैच खेले गये। पहला एडी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम एवं आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला के बीच खेला गया। एडी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी एडी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श स्पोर्ट्स क्लब आमला ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 73 रन ही बना पाई और यह मैच 44 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच ट्विंकल जिन्होंने बल्लेबाजी में 22 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का दूसरा मैच स्प्रेडिंग स्माइल सारीक इलेवन बैतूल (भोपाल) और ताप्ती क्लब मुलताई के बीच खेला गया। ताप्ती क्लब मुलताई पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 56 रन ही बना पाए 57 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्प्रेडिंग इस्माइल सारीक इलेवन बैतुल (भोपाल) ने 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन बनाकर 6 विकेटों से यह मैच जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रामसा जिन्होंने 2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच ऐडी बॉयज होशंगाबाद नर्मदापुरम एवं स्प्रेडिंग स्माइल सारीक इलेवन बैतुल (भोपाल) के बीच खेला गया स्प्रेडिंग स्माइल सारीक इलेवन बैतुल (भोपाल) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सारीक ने निर्धारित 12 ओवर में आल आउट होकर 90 ही बना पाई यह मैच 112 रन से हार गई शारिक इलेवन के स्टार बल्लेबाज के डी ने 26 गेन्द मे 73 रन बनाये।मैच के मैन ऑफ द मैच जियाद जिन्होंने 27 गेंदों पर 11 गगनचुम्भी छक्के की मदद से 77 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि बगड़ोना व्यपारी संघ अध्यक्ष राजू बतरा,न.पा उपाध्यक्ष भिम बहादूर थापा ओमप्रकाश सिह रामजन्म सिंह,प्रहलाद उइके,रंजीत सिंह नन्हे सिह सुधा चंद्रा जीपी सिंह प्रमोद कुमार सिंह ,किशोर बरदे,मनोज ठाकूर,नरेन्द्र उगड़े, योगेश बर्डे लक्ष्मन साहू प्रकाश डेहरीया अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी राजा पण्डाग्रे हसीन हैदर रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!