सोहागपुर निवासी 85 वर्षीय सोमती बाई ने लगवाया कोविड का टीका

RAKESH SONI

सोहागपुर निवासी 85 वर्षीय सोमती बाई ने लगवाया कोविड का टीका

बैतूल:- खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदय प्रताप तोमर के निर्देशन में विकास खंड सेहरा में लगातार कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड का टीका प्रभावी एवं कारगर है, ऐसी जानकारी प्राप्त कर जिले के वृद्धजनों द्वारा सहमत होकर कोविड का टीकाकरण कराया जा रहा है।

सोहागपुर निवासी 85 वर्षीय श्रीमती सोमती बाई पति श्री जगन्नाथ को ए.एन.एम.होलिका खाकरे द्वारा खंड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सी.पदमाकर के निर्देशन में टीकाकरण की जानकारी प्रदाय की गई। जिससे सहमत होकर वे सहज ही टीकाकरण के लिये तैयार हो गईं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के अंतर्गत ग्राम सोहागपुर में स्थित(कोविड टीकाकरण सत्र स्थल) पर 24 अप्रैल 2021 शनिवार को 85 वर्षीय श्रीमती सोमती ने कोविड का प्रथम टीकाकरण कराया।

सोमती बाई ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिये जब शासन द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है तो इस अभियान में सभी पात्र नागरिकों को अपनी भागीदारी करनी चाहिये। टीका लगवाकर इस बीमारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!