सेवा ही संगठन है अभियान 2 मैं सीता कामत, छूरी ,कॉल गांव ,धसेड़ ,पंचायत में भाजपा ग्रामीण मंडल सारणी ने किया कार्यक्रम।
सारनी। आज दिनांक 13 मई दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने भाजपा सेवा ही संगठन अभियान =2 के तहत ग्रामीण प्रभारी मण्डल सुधा चंद्रा के साथ मिलकर कोलगांव ,धसेड़ ,सीता कामत , छूरी,पंचायत में कार्यक्रम संपन्न कराएं इसके अंतर्गत कोलगांव पंचायत में जासलपुर और जाजबोड़ी गांव में इस भीषण कोरोना महामारी के लाक डाउन पर निर्धन परिवार को राशन के पैकेट घर-घर तक पहुंचाए गए ऐसे व्यक्ति जो दिहाड़ी मजदूर हैं और काम पर नहीं जा पा रहे हैं ऐसे मजदूरों को चिन्हित कर उनके घर सुखा राशन वितरित किया गया सेमरतल गांव में सुखा राशन के साथ मास्क का भी वितरण किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों के घर-घर तक जाकर टीकाकरण अभियान को और मजबूती प्रदान करने हेतु टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया इसके पश्चात सीता कामत पंचायत में अग्रिम श्रेणी के कोरोना योद्धा आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,कोटवार, तथा घर-घर तक जाकर जनजागृति फैलाने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा ग्रामीण मंडल सारणी के द्वारा सम्मानित किया गया इसी तारतम्य में छूरी पंचायत में मंडल के उपाध्यक्ष दीपक पटेल के नेतृत्व में सारे ग्राम में मास्क का वितरण किया गया मास्क की उपयोगिता समझाई गई तथा छुरी पंचायत के सभी फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा पंचायत में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक सचिव कोटवार सभी को माला पहनाकर शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया सम्मानित किए जाने में सीता कामत पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी सलाम श्रीमती कस्तूरी धुर्वे श्रीमती सविता इवने कुमारी मालती हाथिया कुमारी रवीना घोवाडे श्रीमती शकुंतला श्रीमती संतोष हाथीआ पंचायत सचिव काशीराम वर्मा छूरी पंचायत के सरपंच पंकज उइके सचिव बाजी लाल रावते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता मलैया रेखा मंडल रूपमाला वरुण वर्मा राजेश कुमार आदि कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया इस अवसर पर मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो इस भीषण महामारी के समय आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक कोरोना योद्धा की भांति काम कर रही है पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न कोविड सेंटर में अपनी सेवा दे रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी एवं जिला अध्यक्ष श्री बाबला आदित्य शुक्ला जी एवं जिले के प्रभारी माननीय कमलेश सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी ग्रामीण में आज 4 पंचायतों में सभी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर कोरोना मरीजों की जानकारी ली एवं घर में कोरोंटाइन हुए लोगों के विषय में जानकारी ली तथा अंतिम छोर का परिवार जो किसी कारणवश इस महामारी की आर्थिक मार को झेल रहा है ऐसे कार्यकर्ताओं के घर राशन पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ने किया विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते हुए जो लोग बिना मास्क के थे भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं ने उन्हें मास्क की उपयोगिता बताते हुए मास्क के वितरण का कार्य भी किया फ्रंटलाइन के कार्यकर्ता जो इस समय एक भगवान के रूप में हम सभी की रक्षा करने हेतु इस कोरोना महामारी में भगवान के दूत बनकर हमारे घर घर तक आकर हम को समझा रहे हैं ऐसे कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सारणी ने सम्मानित करने का कार्य किया इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने भी सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने हेतु कहां की फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है और इस लड़ाई में पूरी तरह उनके साथ हैं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने ग्रामों में स्वयं ही बैरिकेट्स बनाकर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से रोक रहे हैं और अपने गांव को स्वयं कोरनटाइन कर रहे हैं पार्टी के कार्यक्रम में हमारे बीच पधारे मंडल के प्रभारी सुधा चंद्रा जी एवं किशोर बर्दे जी ने ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज का यह कार्यक्रम कर कर आम नागरिकों को एक संदेश पहुंचाने का कार्य किया है कि हमें भी कोरोना के खिलाफ मास्क पहनकर टीका लगाकर और अपने आसपास के वातावरण में कोरोणा मुक्त करके कोरूना को हराना है इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित यादव सुरेंद्र नर्रे राकेश वर्मा बादल इरपाचे जितेंद्र सानोटिया राजेश पटेल रुपेश सानोटिया भरत तुमडम सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थेl