सेवा ही संगठन :- माधुरी साबले ने भेंट की भाप मशीनें और पानी की बोतलें

RAKESH SONI

सेवा ही संगठन :- माधुरी साबले ने भेंट की भाप मशीनें और पानी की बोतलें
– विजय कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को मिलेगी राहत

बैतूल:- पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की परिकल्पना के आधार पर शुरू किए गए विजय कोविड केयर सेंटर के लिए लगातार समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज युवा भाजपा नेत्री माधुरी साबले भी इस कोविड सेंटर के लिए सहयोग को आगे आईं। उन्होंने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक दर्जन भाप की मशीनें और पानी की बोतलें भेंट की। युवा नेत्री की इस पहल पर इस मौके पर उपस्थित श्री खंडेलवाल और वरिष्ठ समाजसेवी संजय (पप्पी) शुक्ला ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सेवा के ऐसे कार्यों में सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंदों को काफी मदद मिल सकती है। मदद करने वालों का भी आत्मीय जुड़ाव ऐसे प्रकल्पों से हो जाता है जिसके परिणाम निश्चित तौर पर बेहद सुखद होते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद प्रजापति, अतीत पवार, विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, राजेश आहूजा, मनीष मिसर, पवन यादव, राजा सूर्यवंशी, अमन राने, ज्योति राठौर, कैलाश धोटे, डॉ. दरबार, डॉ. देवेंद्र चढोकर, अबिजर हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!