सेवा निवृत्त कर्मचारी को समिति ने प्रदान किया स्मृति चिन्ह।
सारनी। स्व-सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड के संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा केंद्रीय कार्यालय उत्पादन एवं जल विद्युत गृह जबलपुर के कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी बी के श्रीवास्तव कार्यालय सहायक श्रेणी – दो को सेवा निवृत्ति के बाद स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी के द्वारा स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।समिति के सचिव अंबादास सूने ने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी । बी के श्रीवास्तव ने स्व सुरक्षा निधी समिति के पवित्र उद्देश्य से प्रभावित होकर समिति द्वारा देय सहयोग राशि रू 6800/- पुनः समिति को वापस दिये। इस अवसर पर समिति के सचिव अंबादास सूने ने केंद्रीय कार्यालय के कंपनी केडर के कार्मिको को स्व सुरक्षा निधी समिति की जानकारी । इस अवसर पर जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव के एल चंदेल, महेन्द्र सिंह छरटिया, संदीप पाटिल, एस सी चतुर्वेदी एवं सोनू प्रताप पांडे सहायक अभियंता उपस्थित थे ।
Advertisements
Advertisements