सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये ।

RAKESH SONI

सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये

 

 

सारनी। स्व- सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाल में सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अभियंता आर के गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने अतिथियों का स्वागत कर , सतपुड़ा ताप विद्युत गृह एवं सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया से सेवानिवृत्त कर्मचारीयो का पुष्पगुचछ से स्वागत किया । स्व सुरक्षा निधी समिति के पवित्र उद्देश्य से प्रभावित होकर मुख्य अभियंता आर के गुप्ता ने भी समिति को सहयोग राशि प्रदान करने की सहमति पत्र समिति को दिया । अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव श्रीवास्तव द्वारा भी समिति को सहयोग करते हुए सहमति पत्र दिया । उल्लेखनीय है कि राजीव श्रीवासतव का स्थानांतरण जबलपुर हुआ है । इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन चार से आनंद राव धोटे, अधीक्षण अभियंता सेवाएं एक से स्टीफन फ्रांसिस ,अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण दो से जी के शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण तीन से एस एन शर्मा, अधीक्षण अभियंता संधारण चार से कालुराम पवार , श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह से स्वैच्छिक सेवा निवृत्त हुए अजाब राव लोखंडे, वेतेन्द्र कुमार पटने को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता आर के गुप्ता ने कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्री गुप्ता ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारी के सुखद भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर समिति के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर , एस के गहेरिया भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन गोपाल राम अरोरा ने किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!