सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारीयो को समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये
सारनी:- स्व- सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाल में सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अभियंता सरज चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया । समिति के सचिव ने सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारीयो का पुष्पगुचछ से स्वागत किया । सामाजिक दूरी बनाते हुए समिति के सचिव अंबादास सूने ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश नावलेकर कार्यालय सहायक श्रेणी 2 , जो की अतिरिक्त मुख्य अभियंता एक में कार्यरत हैं । श्री नावलेकर 30 जून 21 को कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं । सेवा निवृत्ति के पूर्व सुरेश नावलेकर ने स्व सुरक्षा निधी समिति के पवित्र उद्देश्य से प्रभावित होकर समिति द्वारा देय सहयोग राशि पुनः समिति को वापसी करने की स्वीकृति देते हुए , अतिरिक्त रू पाँच हज़ार एक का चेक दिया है । इस मौके पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता एक श्री श्रीराम सोनी ने भी समिति द्वारा देय सहयोग राशि पुनः समिति को अनुदान स्वरूप वापस दी है । इस माह में डी के गौतम सहायक अभियंता सिविल एक , अश्विन कुमार सक्सेना कार्यपालन अभियंता प्रवर्तन दो , दिलीप कुमार आर्य कार्यालय सहायक श्रेणी एक सेवायें दो , कृष्णा लोखंडे वरिष्ठ सयंत्र सहायक अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन चार ने भी सेवानिवृत्ति के बाद देय सहयोग राशि पुनः समिति को अनुदान स्वरूप वापस देने की स्वीकृति प्रदान की है । श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा में भी समिति कार्य कर रही है । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता सरज चौहान ने सेवानिवृत्त कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्री चौहान ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारीयो के सुखद भविष्य की कामना की । इस मौके पर सेवा निवृत्त कार्मिक साबु पवार , आर के यादव अगनिशमन अधिकारी , पी के तिवारी वरिष्ठ रसायनज्ञ , राजेन्द्र कुमार चाकणकर , गुलाब राव अडलक , जे पी रावत , गुलाब राव धोटे । इस अवसर पर समिति के सहयोगी सुरेश खवसे , लखन यादव का भी सहयोग मिला । इस कार्यक्रम का संचालन गोपाल राम अरोरा ने किया।