सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान ।

सारनी। स्व- सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हाल में आयोजित सम्मान समारोह मे दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण दो से स्वैच्छिक सेवा निवृत्त हुए मोहन कुलकर्णी वरिष्ठ सयंत्र सहायक ने सेवा निवृत्ति के बाद समिति द्वारा देय राशि अनुदान स्वरूप वापस देने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्य अभियंता कार्यलय मे कार्यरत एम डी मालवीय सहायक मानचित्रकार ने भी सेवा निवृत्ति के पूर्व ही देय राशि समिति को अनुदान स्वरूप वापस देने की स्वीकृति दी है । प्रारंभ में अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास , के के बैरागी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने अतिथियों का स्वागत कर , सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास समिति के पवित्र् उद्देश्ये के लिए सभी कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। समिति का उद्देश्य नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देना है । के के बैरागी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय ने भी समिति के पारदर्शी कार्य की सराहना की एवं सेवा निवृत्त कर्मचारीयो के सुखद भविष्य की कामना की । इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो से तुकाराम लोखंडे , अधीक्षण अभियंता संधारण दो से केशवराव लोखंडे , अधीक्षण अभियंता विद्युत परीक्षण एवं उपकरण दो से मोहन कुलकर्णी, अंगद कुमार धोटे , कार्यपालन अभियंता भंडार दो से मोहम्मद आदिल कुरैशी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से गंगा देवी यादव को अतिरिक्त मुख्य गुरुनाथ श्रीनिवास, के के बैरागी ने सेवा निवृत्त कर्मचारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । श्री गुरु नाथ ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारीयो के सुखद भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर एस समिति के सह सचिव योगेन्द्र ठाकुर , संदीप आरसे , यादव राव धोटे भी उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने किया।