सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का समिति ने किया सम्मान:- समिति को आर्थिक सहयोग देने के लिए सदस्य होंगे अभिनन्दन पत्र से सम्मानित:- मुख्य अभियंता

RAKESH SONI

सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों का समिति ने किया सम्मान:- समिति को आर्थिक सहयोग देने के लिए सदस्य होंगे अभिनन्दन पत्र से सम्मानित:- मुख्य अभियंता

सारनी:-स्व- सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के काॅन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । के पी शर्मा कार्यपालन अभियंता बायलर संधारण दो, सत्येन्द्र कुमार वर्मा सहायक अभियंता अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन तीन ने सेवा निवृत्ति के बाद समिति के द्वारा देय राशि समिति को अनुदान स्वरूप वापस देने की स्वीकृति प्रदान की। प्रारंभ में मुख्य अभियंता आर के गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुरुनाथ श्रीनिवास , के के बैरागी अधीक्षण अभियंता मुख्यालय , शैलेन्द्र वागद्रे अधीक्षण अभियंता सिविल ने दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया । समिति के सचिव अंबादास सूने ने अतिथियों का स्वागत कर , सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।मुख्य अभियंता आर के गुप्ता ने समिति के पवित्र उद्देश्यों के लिए सभी कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। समिति का उद्देश्य नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देना यह महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी बाबा विरखरे , शयाऊ राव सेलकरी, एम आर देशमुख , शीतल प्रसाद राठौर, बाबुलाल पटेल, संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा से साहेबराव धोटे एवं रमेश कुमार बाथरी को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । मुख्यअभियंता एवं स्व सुरक्षा निधि समिति के अध्यक्ष आर के गुप्ता ने समिति को अनुदान स्वरूप वापस देने वाले कर्मचारी अधिकारियों को अभिनन्दन पत्र से भी सम्मानित करने आग्रह किया है । श्री गुप्ता ने सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना की ।इस अवसर एन के गुप्ता संयुक्त निदेशक वित्त एवं लेखा, समिति के सहयोगी विश्वनाथ ठाकरे भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम का कुशल संचालन गोपाल अरोरा ने किया। आभार सचिव अंबादास सूने ने प्रकट किया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!