सूर्यपुत्री माँ ताप्ती प्रकट उत्सव पर बजरंग दल चौक मुलताई में किया झंडा रोहण।
मिलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती प्रकट उत्सव 11 दिवसीय कार्यक्रम जे निम्मित आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज बजरंग दल चौक पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमे ध्वज का पूजन कर मां ताप्ती की आरती एवम हनुमान चालीसा का पाठ करके ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमे जिला प्रचारक गिरीश जायसवाल,जिला संयोजक गगन साहू जिला मंत्री उदय जोशी प्रखंड संयोजक ऋषि साहू गजनी साहू, हितेश पवार,विशाल डोंगरे तपन खंडेलवाल ओपी अग्रवाल कृष्णा पवार,योगेश सातव, करण देशमुख,राहुल गडेकर,गजेंद्र पवार,राघवेंद्र रघुवंशी,सौरभ दुबे शेखर साहू,जतिन साहू,गौरव साबले,राहुल धोड़की,सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए
Advertisements
Advertisements