सुजाता महिला मंडल ने गौतम बुद्ध की 2565 वी जयंती मनाई

RAKESH SONI

सुजाता महिला मंडल ने गौतम बुद्ध की 2565 वी जयंती मनाई

सारनी। शोभापुर कॉलोनी में सुजाता महिला मंडल के तत्वधान में अंबेडकरी बौद्ध उपासक और उपाशिकाओ ने कॅरोना महामारी को देखते हुए मुंह पर मार्क्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महामानव तथागत बुद्ध को 2565 वी जयंती मनाई इस अवसर पर सुजाता महिला मंडल की अध्यक्ष आयुष्मति निर्मला आठनेरे एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आयुष्मान त्रिलोक लोखंडे ने बताया कि वैसाख पूर्णिमा का महत्व का दिन है इसी वैशाख पूर्णिमा को तथागत का जन्म हुआ ज्ञान प्राप्ति के बाद बुध बने और तथागत का इसी वैशाख पूर्णिमा को महापरीनिर्माण हुए पत्रकार कलीराम पाटिल ने कहा कि तथागत के विचारों से कुशल कर्म करने की प्रेरणा मिलती है बुध कर्म से व्यक्ति से दुख मुक्त होता है आयुष्मान भाऊ राव भालेकर, रामभाऊ राजूरकर ने कहा कि संघर्ष बिना कुछ नहीं संघर्ष इमानदारी निष्ठावान होना चाहिए सही मार्ग होना चाहिए संचालन सुजाता महिला मंडल के प्रभारी घनश्याम आठनेरे ने किया कार्यक्रम में अनीता चंदेलकर उर्मिला चौकीकर आशा झारबडे,अर्चना मानक जी नीलम बामने सुरभि चौकीकर जसवंती भालेकर विमला बर्डे लक्ष्मी झरबड़े आयुष्मान नागोराव मसतकर कैलाश चौकीकर अध्यक्ष सिस्टा यूनियन प्रमुख रूप से उपस्थित थेl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!