सीएम हेल्पलाइन में निराकरण करने में लापरवाह अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
बैतूल:- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व विभाग की सर्वाधिक लंबित शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्रता से इन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान करें, अन्यथा लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में न्यूनतम प्रगति वाले तीन राजस्व अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। समयावधि अंकित पत्रों पर समय-सीमा में उचित निराकरण नहीं होने पर बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी श्री सीएल चनाप को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
Advertisements
Advertisements