सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर तीन अधिकारियों का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश

RAKESH SONI

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर तीन अधिकारियों का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश

बैतुल:-  कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के समय-सीमा में निराकरण के प्रति सख्त हैं। उन्होंने अधिकारियों को दर्ज शिकायतों के समय-सीमा में निराकरण के लिए पाबंद किया है। प्रत्येक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में ज्यादा समय से लंबित अथवा गंभीर किस्म की शिकायतों को कलेक्टर द्वारा रेण्डमली चिन्हित किया जाकर एवं उनके निराकरण नहीं होने के कारणों की समीक्षा की जाती है। साथ ही उचित समाधान किए जाने के प्रयास किए जाते हैं।

सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने मुलताई के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पल्लव अमृतफले, सेहरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय तोमर एवं घोड़ाडोंगरी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आशीष कुमरे का पांच-पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस संबंध में उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को भी निर्देशित किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!