सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के 18 जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के सदस्यों से बातचीत के
भोपाल:- दौरान कहा कि प्रदेश में हमनें कोरोना की गति को नियंत्रित किया है, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की तुलना में अधिक मरीज़ रिकवर हो रहे हैं।
संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्यक है। इस संबंध में सभी जिले प्रभावी कार्रवाई करें। जिन जिलों में पॉजिटिविटी अधिक है, कोरोना कर्फ्यू सख्ती से लागू करें। सर्दी खांसी जुकाम होने पर मरीज की जांच करें, परंतु जांच की रिपोर्ट का इंतजार ना करें, उन्हें आइसोलेट कर तुरंत दवा चालू करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल तक के लिए भारत सरकार की ओर से मध्य प्रदेश को 92000 रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा प्राप्त हुआ। आगे भी ये इंजेक्शन आवश्यकतानुसार मिलते रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों से कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को शादियों को आगे बढ़ाने की सलाह दी जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का घर घर स्वास्थ्य सर्वे किया जाए तथा उन्हें मेडिकल किट वितरित की जाएं। सामान्य बीमारियों के लिए भी उन्हें दवाएं दी जाएं।
MPFightsCorona