सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने वीसी के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक के दौरान कहा कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। जनता कर्फ्यू का प्रभाव दिखने लगा है।
भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94000 से अधिक हो गई थी, जो अब 92077 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 13363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हें, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी निरंतर गिरावट आ रही है। प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7% रह गई है। प्रदेश में 15 अप्रैल को जहां 55694 सक्रिय मरीज थे, 22 अप्रैल को 84957 सक्रिय मरीज थे, वहीं 29 अप्रैल को 92077 सक्रिय मरीज हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है। हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग तीनों से ऑक्सीजन मध्य प्रदेश आ रही है। प्रदेश को 28 अप्रैल को 568.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई।