सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने कोविड कोर ग्रुप की बैठक में कहा कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन का कार्य पांच मई से प्रारम्भ होगा।
भोपाल:- वैक्सीनेशन के लिए 5 करोड़ 29 लाख डोसेज की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत दोनों वैक्सीन निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं।
वैक्सीनेशन के लिए डोसेज की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं का भी परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य यथावत जारी रहेगा।
श्री चौहान ने कहा है कि ग्रामीण अंचल में होम आईसोलेशन व्यवस्था की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए। पंचायत ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य विभाग का अमला और स्थानीय जन प्रतिनिधि समन्वय और सामंजस्य बना कर व्यवस्था को पुख्ता करें।
घर पर आईसोलेशन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का अभाव होने पर संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में स्थान्तरित किया जाए। आवश्यकता होने पर वाहन की व्यवस्था भी की जा सकती है।
श्री चौहान ने स्वास्थ्य संबंधी जांचे निर्धारित दरों पर हो, इस व्यवस्था को कड़ाई के साथ लागू करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य के मामलों में कठोर कार्यवाही की जाए।
COVIDVaccination
MPFightsCorona