सीएमओ ने निर्माणाधीन नवीन शवदाह गृह का किया निरीक्षण, जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिला बैतूल। शाहपुर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कोरोना पीड़ित मरीजों के शव दाह हेतु बन रहे हैं नवीन शवदाह गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किया जाए। उन्होंने जो गाड़ी शवदाह गृह तक शव लाने हेतु किराए पर चलाई गई है उसका भी निरीक्षण किया कि यह कार्य वास्तविकता से हो रहा है या नहीं।उन्होंने बताया कि अभी तो किराए से गाड़ी का इंतजाम किया गया है किंतु जल्द से जल्द शासन द्वारा स्वयं की गाड़ी का इंतजाम किया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने नगर का भी जायजा लिया और देखा कि नगर में नियमित सैनिटाइजिंग हो रही है या नहीं। नगर में जो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं वहां का निरीक्षण किया तथा कोरोना पीड़ित मरीजों तथा उनके परिजनों से भी वार्तालाप की। उन्होंने आम जनता से यह भी पूछा कि शासन द्वारा दी जा रही सुविधाएं उन तक पहुंच रही है या नहीं। नगर निरीक्षण में उन्होंने देखा कि साफ-सफाई की स्थिति कैसी है तथा नगर परिषद कर्मचारियों को यह निर्देशित भी किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजिंग की जाए।