सीईओ कंचन डोंगरे द्वारा किया गया ग्राम पंचायतों का दौरा
शाहपुर :- सीईओ श्रीमती कंचन वारके डोंगरे जी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का दौरा किया इस दौरे में उन्होंने कुंडी, देशावाड़ी एवं भयावाड़ी पंचायतों का दौरा किया। सर्वप्रथम कुंडी पंचायत गई वहां उन्होंने कंटेनमेंट जोन में क्षेत्र का जायजा लिया तथा कोरोना पीड़ित मरीजों से बात कर उनकी स्थिति को समझा। उन्होंने ग्राम पंचायत के नागरिकों से भी बात की जिसमें से दौड़ी ग्राम के दो लोगों ने बताया कि उनके घर में कुछ सदस्यों को सर्दी तथा बुखार के लक्षण है तथा गले में दर्द है। इस सूचना के मिलते ही उन्होंने तत्काल शाहपुर बीएमओ को यह सूचना दी। इसके पश्चात वे भयावाडी तथा देशावाडी में कंटेनमेंट जोन के नागरिकों से बात की तथा उनकी स्थिति को जाना। इस कार्य में उनके साथ कुंडी पंचायत सचिव राजू पंडाग्रे भूपेंद्र वर्मा और मंशाराम काकुड़िया एवं स्टाफ गण उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम वासियों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने ग्राम वासियों से कोरोनावायरस की गाइडलाइन का सख्ती से प्रयोग करने का अनुरोध भी किया।