साहित्य संगोष्ठी की श्रृंखला भाग – 3
सारनी:- संस्कार भारती मध्यभारत प्रांत के भोपाल महानगर इकाई द्वारा आयोजित ऑनलाइन साहित्य संगोष्ठी के भाग – तीन का शुभारंभ शनिवार को 3 जुलाई को होगा । प्रथम पुस्तक का परिचय सुमन ओबेराय एवं द्वितीय पुस्तक का वाचन प्रेमचंद गुप्ता करेंगे ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्कार भारती मध्य भारत प्रान्त की प्रान्तीय साहित्य विधा प्रमुख कुमकुम गुप्ता देंगी । संस्कार भारती ललित कलाओं की अखिल भारतीय संस्था है जिसका उद्देश्य कला और साहित्य के माध्यम से राष्ट्र भाव का जागरण करना है । कोरोना काल में भी संस्कार एवं संस्कृति का मंथन चलता रहे । इसी दृष्टि से यह आन लाइन कार्यक्रम नवोदित साहित्यकारों के लिए एक अवसर है ।आन लाइन कार्यक्रम का संचालन दुर्गा मिश्रा करेगी । संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की मंत्री संगठन अनिता करकरे ने बताया कि
प्रत्येक शनिवार को संस्कार भारती द्वारा नवोदित रचनाकारों में लेखन व वक्तृत्व कला-कौशल को विकसित करने की दृष्टि से साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें पुस्तक परिचय और वरिष्ठ साहित्यकारों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इस अवसर पर संस्कार भारती सारनी ईकाई के अध्यक्ष अंबादास सूने ने बताया कि संस्कार भारती की स्थापना सन् 1981 में गोरखपुर में डाक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर ने की थी । कला एवं साहित्य की यह अखिल भारतीय संस्था है । नवोदित साहित्यकारों के लिए यह अच्छा अवसर है जहां उनका साहित्यिक विकास कर सकते हैं ।