सालबर्डी मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

RAKESH SONI

सालबर्डी मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के निर्देश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने महाशिवरात्रि त्यौहार के दौरान जिले के सालबर्डी में आयोजित होने वाले मेले में आवश्यक इंतजामों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत गुरुवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान समीपवर्ती महाराष्ट्र के अमरावती जिले के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाजनक दर्शन के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग एवं रस्सी से सुरक्षा व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हों एवं आवश्यक सूचना पटल लगवाए जाएं। मेला स्थल पर सतत् विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल के इंतजाम रहें। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं फायर ब्रिगेड के इंतजाम भी किए जाएं। मेले में आमजन द्वारा पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने हेतु भी आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाए। मेला स्थल पर अवैध शराब बिक्री न हो, इस बात का आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ध्यान रखें। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनके वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मेले में स्वच्छता एवं उचित शौचालय व्यवस्था करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेला अवधि में चिकित्सा दल तैनात रहें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को बेरीकेडिंग के लिए आवश्यक बांस-बल्ली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!