सारनी पुलिस द्वारा वाहन चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 मोटरसाइकिल व 310000 जब्त l
थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा पुलिस व्दारा चोरी की 07 मोटर सायकल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3,10,000 (तीन लाख दस हजार रूपये का मशरूका बरामद किया ।
सारणी। पुलिस थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा में मुखबीर कि सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिये कालीमाई मन्दिर शोभापुर सारणी में एक व्यक्ति धूम रहा है। सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार टीम को अज्ञात चोर एवं मशरूका कि तलाश के दौरान मुखवीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई सूचना पर टीम व्दारा संदही को मोटर सायकल सहित हिरासत में लिया गया संदेही विनोद कुमार पिता भैयालाल पूर्व उम्र 26 साल निवासी हुन्हा नगर बुदनी थाना बुदनी जिला सिहोर से पूछताछ कि गयी जिसने मनोज बंगाली के साथ उक मोटर सायकल पर बैठकर बुदनी से आना तथा मोटर सायकल के कागजात मनोज के पास होना बताया चिनोद से शिक्रमत अमली से पूछताछ कि गयी जिसने उक्त मोटर सायकल बुदनी से चोरी कर लाना स्वीकार किया जिसे दिनांक 05/06/2021 को विधिवत् जमाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी विनोद से मोटरसायकिल tha apache जिसकी कीमत करीबन 90000 रुपये कि होने से इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा41 (1+4) द.प्र.स. 379 भादवि माननीय न्यायालय द्वारा अग्रम कार्यवाही हेतू पुलिस रिमाड प्राप्त किया गया रिमाड प्राप्ती उपरांत आरोपी विनोद धुर्वे व्दारा बताये गये साथी आरोपियो तथा बगडोना सारणी से चोरी कि गयी मोटरसाईकल की तलाश बुदनी होशंगाबाद भोपाल मे कि गयी साधी आरोपी अशोक पिता रामनरायण विश्वकर्मा 40 साल निवासी ग्राम छानगाँवधाना मिशरोद जिला भोपाल कि तलाश कि गयी आरोपी विनोद धुर्वे निवासी बुदनी जिला सिहोर तथा अरोपी अशोक निवासी ग्राम खानगाँव जिला भोपाल में 07 नग मोटरसाइकिल जिनकी कीमत करीबन 310000 रुपये है ,का मशरुका बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है अन्य फरार आरोपी मनोज बंगाली निवासी शोभापुर कालोनी थाना सारणी जिला बैतूल तथा गुलशन उर्फ अजय वर्मा पिता प्रेम कुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी जामा मस्जिद के सामने बुदनी जिला सिहोर कि तलाश जारी है। फरार आरोपियो के मिलने पर अन्य चोरी कि मोटर सायकल एवं घरो कि चोरिया मिलने कि सम्भावना है। आरोपी (1) विनोद कुमार धुर्वे पिता भैयालाल पूर्व उम्र 26 साल निवासी इन्दा नगर बुदनी थाना बुदनी जिला सिहोर( 2 ) अशोक पिता रामनरायण विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम छागाँव थाना मिशरोद जिला भोपाल से पूछताछ जारी है।
वाहन चोरों के गिरोह के धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रध्दा जोशी के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. सारणी अभय राम चौधरी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान के व्दारा टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही में भूमिका चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उनि राकेश सयाम, सउनि. एस. एम. हुसैन, उनि पल्लो आरक्षक 273 गजानन्द आरक्षक 266 विनोद आरक्षक 355 सोनू आर 126 रमेश सैनिक 20 सुभाष की मशलका बरामदगी में विशेष भूमिका रही।