सारनी नगरीय क्षेत्र में आज 960 लोगों ने लगाया कोरोना का टीका
सारणी
कोविड-19 के टीका उत्सव के द्वितीय दिवस पर नगर पालिका क्षेत्र सारणी के पांचो टीकाकरण केंद्रों पर कुल 960 लोगो को टीकाकरण किया गया । प्रेस नोट जारी कर भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, टीकाकरण अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरो ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए टीका उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती दिवस तक टीका उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन नगर के पांचों स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर भीड़ उमड़ी बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी टीकाकरण कराने में अपनी रुचि दिखाई जिसके कारन आज सारणी क्षेत्र के पांचों टीकाकरण केंद्रों पर कुल 960 लोगों को टीकाकरण किया गया प्रेस नोट के माध्यम से भाजपा के टीकाकरण अभियान के मंडल प्रभारी किशोर बरदे मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा टीकाकरण अभियान को लेकर प्रत्येक वाडो में टीकाकरण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए वार्ड प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए गए हैं वह सभी अपने अपने वार्डों में टीकाकरण अभियान का प्रचार प्रसार एवं लोगों टीकाकरण हेतु जन जागरण लाने का कार्य कर रहे हैं जिसके फल स्वरुप लगातार क्षेत्र की जनता में टीकाकरण करवाने की रूचि बढ़ रही है लगातार टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रेस नोट के माध्यम किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे ने बताया की वरिष्ठ भाजपा नेता पी.जे शर्मा,भाजपा के जिला मंत्री रंजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,
दशरथ सिंह जाट, संजय अग्रवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा,जी.पी सिंह ने सभी नगर वाशियो से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड-19 का टीकाकरण करवाने की अपील की हैं और बताया की कोविड-19 का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित एवं कोविड-19 के प्रकोप को कम करने वाला है
सारनी नगरीय क्षेत्र में आज 960 लोगों ने लगाया कोरोना का टीका
Advertisements
Advertisements