सारनी क्षेत्र शमशान बनने जा रहा हैं – डॉ.मोदी
सारनी। पाथाखेड़ा क्षेत्र की 2 कोयला खदानें सारनी माइंस और शोभापुर माइन बंद हो गई है और षडयंत्र पूर्वक सारनी थर्मल पावर प्लांट के करीब 300 श्रमिको को खंडवा सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट भेजा जा रहा है। जिसको लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. कृष्णा मोदी ने बताया कि 2018 में उद्योग बचाओ नगर बचाओ समिति द्वारा की गई। नुक्कड़ सभा में क्षेत्र की आमजनता को 2 खदानें बंद होने जा रही है इसकी जानकारी दी थी। इतने दिन यह खदानें इस लिए चल गई क्योंकि डीजीएमएस डब्लूसीएल नागपुर ने उस समय खदान चलाने की मंजूरी दी थी। उद्योग बचाओ नगर बचाओ समिति द्वारा किए गए आंदोलन के जरिए हमने जनता को जगाया था और सरकार की आंखों को खोला था जिसकी वजह से प्रशासन की ओर से कुछ करवाई भी हुईं थी पश्चात इस क्षेत्र की समस्त राजनीतिक पार्टियां एवं समस्त श्रमिक संगठनों ने जनता को खामोश करने की कोशिशें की और तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित भी किया यदि ये तमाम राजनीतिक पार्टियां एवं श्रमिक संगठन एक नही हुए इसलिए आज इस शहर की दुर्दशा हो रही है। कोविड-19 लॉकडाउन लगने के बाद सभी ने इस ओर कदम उठाना करीब करीब बंद कर दिया है जिसमे मैं स्वतः भागीदार हूं। मेरी मजबूरी यह रही कि मार्च 2020 से मेरी शारीरिक हालत ने मुझे आगे बड़ने से रोक दिया है। अभी भी मैं चलने फिरने में असमर्थ हु फिर भी मानसिक रूप से ठीक हैं कुछ साथियों से संपर्क भी किया जिसमे मैं नाकामियाब रहा। डॉ. मोदी ने कहा कि क्षेत्र की जनता से माफी मांगते हुए समस्त राजनीतिक पार्टियों जैसे बीजेपी, राष्ट्रीय कांग्रेस, भाकपा, आप पार्टी एवं सभी श्रमिक संगठनों जो अपने आप को क्षेत्र की जनता के विकास के लिए वफादार समझते हैं, वे सभी एक होकर जो अपना क्षेत्र शमसान होने जा रहा हैं। उसे बचाने के लिए बैठकर विचार विमर्श करे और सरकार के द्वारा एवं उनके व्यक्तिगत घोषणाओं के द्वारा जो जनता से वादा किया है उसे पूरा करने हेतु रणनीति तैयार करेंगे ऐसा मेरा आंतरिक निवेदन है।
Advertisements
Advertisements