सारनी क्षेत्र की सभी प्रकार की दुकानें खोली जायें :-भगवान जावरे

RAKESH SONI

सारनी क्षेत्र की सभी प्रकार की दुकानें खोली जायें :-भगवान जावरे

आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सारनी द्वारा पाथाखेडा चौकी प्रभारी को बैतूल जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सारनी:- सारनी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे ने बताया की सारनी क्षेत्र के सभी नगर बगडोना,शोभापूर,पाथाखेडा,सारनी की सभी प्रकार की दुकानें शीघ्र खोलने की ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सारनी ने मांग की हैं,जिससे अर्थ व्यवस्था दुरूस्त होगी ही,साथ ही दुकानदारों की आर्थिक स्थिति सुधरे गी,ज्ञात हो की विगत कई दिनों से दुकाने बंद होने के कारण दुकानदारों को बिज़ली बिल,लोन का ब्याज,और परिवार को चलाने का संकट हैं,ज्ञात हो की सारनी क्षेत्र के आपदा प्रबंधन समिति और पार्षदो ने एक जून 2021 से क्षेत्र की सभी दुकानें खोलने की सहमति दी हैं।

भगवान जावरे ने बैतूल जिला कलेक्टर से यह मांग की हैं की शीघ्र ही सभी प्रकार की एवं निरन्तर दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जायें।

उपस्थित – वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति,सुरेश पंण्डया,राजेश डोईफोडे,मोहम्मद ताहिर,भूषण कांति,रमजान अंसारी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!