सारनी उपनगर में स्वयं सेवकों ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को बाटे सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाश
सारणी। सामाजिक जन जागरण अभियान जिला मुलताई नगर सारणी के अंतर्गत निरंतर चल रहे सेवा कार्यों के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सारनी उपनगर के वार्ड नं.1एवं 2 में 3 आंगनवाड़ी केन्द्र पहुचकर कार्यकर्ताओं को हैण्ड वाश तथा सेनेटाइजर वितरित किए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलताई नगर सारणी के उपनगर कार्यवाह जी ने बताया की इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संघ भी लगातार सेवा कार्य एवं विभिन्न जन जागरण के कार्य कर रहा है जिसमें पूर्व में भी ब्लड डोनेट कैंप, नगर पालिका सफाई कर्मियों को मास्क वितरण, वैक्सीनेशन सेंटर पर सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण पीपीई किट वितरण, गरीब बस्तियों में राशन वितरण जैसे सेवाकार्य निरंतर कर रहा है इस सामाजिक जन जागरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक एक एवं दो की तीन आंगनबाड़ियों में हैंड वॉश तथा सैनिटाइजर का वितरण स्वयंसेवकों के सानिध्य में सारणी के समाजसेवी श्री अमन पटेल जी द्वारा वितरित किया गया, यह कार्य पूरे नगर की सभी आंगनबाड़ियों में स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवक बंधु जागरूक नागरिक बंधु उपस्थित हुए।