सारणी वन विभाग ने सागौन चरपट से लदी पिकप पकड़ी, 20 चरपट एवं सागौन के लठ्ठा बरामद

RAKESH SONI

सारणी वन विभाग ने सागौन चरपट से लदी पिकप पकड़ी, 20 चरपट एवं सागौन के लठ्ठा बरामद

वन अधिनियम की कार्यवाही 3

सारनी। वन विभाग सागौन के पेड़ों को बचाने एवं सागौन चोरो को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। वन विभाग को सागौन चोरो को पकड़ने में लगातार सफलता मिल रही है। गुरुवार रात्रि करीबन 9 बजे मुखबिर की सूचना वन विभाग सारनी के परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू ने दलबल के साथ जय स्तंभ चौक पर घेराबंदी करके सागौन की चरपट एवं सागौन लठ्ठा को बरामद किया है। बरामद सागौन की कीमत हजारों रुपये आंकी गई हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू ने बताया कि डीएफओ गोयल के निर्देशन एवं एसडीओ विजय मौर्य के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर सारनी जय स्तंभ चौक पर पिकप क्रमांक एमपी 48 जी 2827 को रोककर देखने पर सागौन की 20 चरपट 1.268 घन मीटर एवं सागौन लठ्ठा 0.036 घन मीटर सागौन की लकड़ी मिली है। साहू ने कहा कि वन विभाग ने पिकप वाहन अशोक लीलेण्ड कंपनी का है।सागौन चरपट एवं सागौन लठ्ठा बरामद होने पर वन अधिनियम 1927 की धारा 41 वन उपज अधिनियम 05,15,16 एवं अभिवहन वनोपज नियम 2000 नियम 3 के तहत अरोपी शिवकुमार पिता सूरज कुशवाह,अजय पिता किशोरी नर्रे पाटाखेड़ा,प्रभु पिता किशोरी उइके के खिलाफ कार्यवाही की है। आरोपियों ने बताया कि पकड़ी गई सागौन अमृत लाल मालवीय फर्नीचर मार्ट लेकर जा रहे थे। आरोपियों के बयानों के आधार पर फर्नीचर मार्ट की जांच की गई। वन विभाग ने प्रकरण क्रमांक 729/31 दिनांक 7 अक्टूबर 21 दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित साहू,डिप्टी रेंजर एवं वन विभाग के अधिकारी एवं वन कर्मी की भूमिका सराहनीय रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!