सारणी रेंज में तेंदुए की दस्तक शहर में दहशत का माहौल।

RAKESH SONI

सारणी रेंज में तेंदुए की दस्तक शहर में दहशत का माहौल।

सारनी। उत्तर वन परीक्षेत्र सारनी रेंज में तेंदुए और बाघ के घूमने से दहशत का माहौल बना हुआ हैं। एबी टाइप के ऑफिसर कॉलोनी तेंदुए की दस्तक और ग्राम पंचायत खैरवानी में पिछले 4 दिनों से बाघ के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है वन विभाग सारनी के डिप्टी रेंजर सेवाराम मवासे ने बताया कि ढोकली गांव के खेत में बाघ के फुट मार्क देखे गए हैं खापा के जंगल में इस बाघ ने एक गाय का शिकार किया हैं यह बाघ खापा के जंगल से होते हुए ढोकली गांव में पहुंचा था अभी लाड़ीआम के जंगल में घूम रहा हैं इस बारे में खैरवानी लोनिया पंचायत के ग्रामीणों को दी गई हैं और जंगल जाते समय सावधानी रखने की हिदायत दी हैं। वही दूसरी तरफ एबी टाइप के ऑफिसर कॉलोनी में शुक्रवार की रात वन विभाग की टीम गश्त करती रही लेकिन तेंदुए के डैम की तरफ जाने के संकेत मिले हैं इसके बावजूद भी पूरे क्षेत्र में लोगों को सावधान रहने की लिए कहा गया हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!