सारणी में लव जिहाद का मामला आया सामने सभी हिंदू संगठन में आक्रोश थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

सारणी में लव जिहाद का मामला आया सामने सभी हिंदू संगठन में आक्रोश थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

 


सारणी। सारणी में लव जिहाद पर हिन्दू संगठनों का आक्रोश कुनबी समाज की 4 महीने पूर्व बालिक हुई लडक़ी को सारणी के सहाबाज खान ने बनाया लव जिहाद का शिकार हुये कुनबी समाज के साथ विश्वहिंदू परिसद के पद अधिकारी,धर्म जागरण भाजपा,एवं अन्य हिन्दू संगठन ने सारणी थाने में विरोध जता कर ज्ञापन सोपा विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के जिला सयोंजक वतन मिश्रा,जिला सुरक्षा प्रमुख लष्मीकांत पांडे ने बताया कि जान बूझ के हिन्दू युवतियों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए हिन्दू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है।
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज जी ने 10 साल सजा का एवं 50 हजार जुर्माना रखने के बाद भी इन जिहादियों को डर नही है। धर्म जागरण के विभाग सह सयोंजक जोगेंद्र सूर्यवंसी जी एवं पंडित आलोक मिश्रा जी ने बताया कि लव जिहाद ओर हिन्दू लड़कियों का धर्मान्तरण की घटना बेतुल जिले में चरम सीमा पर है ये मामले हर 15 दिन में होते है। सासन प्रशासन से लड़की की माँ एवं कुनबी समाज ने गुहार लगाई है कि अगर 24 घंटे में लड़की अपने घर नही आती तो धरना प्रदर्सन किया जाएगा।सभी सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,मंडल महामंत्री कमलेश सिंह जी बजरंगदल से जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज जी ,विजय पडलक, ललन यादव,मधु जगदेव,भानु रकेसिया, पारस आठनेरे अजय सोनी
सोनू पाटील आकाश गुजरे सुजल विश्वकर्मा निशांत भंडारी आदि लोग भारी संख्या में उपस्तिथ रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!