सारणी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कि अधिकारियों से चर्चा अति शीघ्र होगा अनेक उद्योग स्थापित

RAKESH SONI

सुखढा़ना में सीमांकन हेतु पहुंचे पटवारी गण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बैतूल के अधिकारी

सारणी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कि अधिकारियों से चर्चा अति शीघ्र होगा अनेक उद्योग स्थापित

सारणी:- सारणी आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी के अथक प्रयासों से सुखाढा़ना प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई और मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम ने 18.601 हेक्टेयर भूमि सुखाढा़ना के लिए लघु उद्योग निगम को दिनांक 27 मई 2021 को आदेश क्रमांक 20/अधोविक/भूख स-1/2021/27 को हस्तांतरित कर दिया गया । फल स्वरूप मंगलवार को सुखाढा़ना में सीमांकन हेतु पटवारी गण एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बेतूल से महाप्रबंधक एस एन मनोटे सहायक प्रबंधक हीरा जी डोंगरे सहायक प्रबंधक नासिर अंसारी द्वारा सूखाढा़ना पहुंचकर सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है। पटवारी गणों द्वारा भू नापने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बीच भाजपा मंडल सारणी के कार्यकर्ताओं ने सुखाढा़ना पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा की। जिसमें मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए जानकारी मांगी की सीमांकन का काम कब तक पूरा होगा एवं उद्योग स्थापित करने की संभावना कब तक पूरी हो पाएगी। जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बेतूल के सहायक महाप्रबंधक हीरा जी ने बताया कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य को प्रगति दे रहे हैं। और कहा कि शीघ्र अति शीघ्र नए प्रोजेक्ट को सुखाढा़ना में स्थापित किया जा सकेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा ने कहा की हमारे विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से सारणी को एक नई सौगात मिली है उद्योग स्थापित होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में नए उद्योगपति विकसित होंगे। जो क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम भाजपा वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा जिला मंत्री रंजीत सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशिक्षण विभाग कमलेश सिंह नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा वरिष्ठ नेता जगन्नाथ डेहरिया नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्षसुधा चंद्र ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोर सुखा ढाना सरपंच यशवंत मंडल महामंत्री किशोर बरदे मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा साहू रविंद्र देशमुख शिबू सिंह सुनील अग्रवाल मंडल मंत्री कुबेर डोंगरे राकेश सोनी बॉबी हैदर मदन चौधरी अनीश राहुल वर्मा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!