सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने जनरेशन एमडी के नाम सौंपा ज्ञापन

सारनी:- बचाओ संघर्ष समिति द्वारा देश मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के एमडी के नाम ज्ञापन ताप गृह के मुख्य अभियंता सारनी को सौंपकर मांग की हैं कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के आवास तत्काल खाली न कराया जाए और ग्रेजुएटी की राशि ना रोके जिससे मंडल के आवास सुरक्षित रहेंगे समिति के लोगों ने बताया कि विद्युत गृह से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी सारनी में ही रहना चाहते हैं ऐसी स्थिति में इन आवासों का किराया सामान्य वसूला जाए और ग्रेच्युटी की राशि रिलीज कर दी जाए जिससे विद्युत घर की संपत्ति सुरक्षित रहेगी इससे पहले सेवानिवृत्त होने के बाद खाली आवासों को तोड़ दिया गया जिससे संपत्ति का नुकसान होता है इन समस्याओं से बचने का एक ही रास्ता हैं जो सेवानिवृत्त कर्मचारी सारनी में रहना चाहते हैं उन्हें रहने दिया जाए।चाहते हैं इस अवसर पर सारणी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी सहसंयोजक सुनील भारद्वाज सह संचालक शब्बीर बेदी m.a. रिजवी ठेकेदार एसोसिएशन के संरक्षक तिरुपति इरुलु सचिव जगदीश आहूजा एवं कार्यालय मंत्री पप्पू मंसूरी उपस्थित रहे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements