सारणी पुलिस ने 12 घंटे में किया हत्या का खुलाशा-

RAKESH SONI

सारणी पुलिस ने 12 घंटे में किया हत्या का खुलाशा-

सारणी। दिनांक 28/7/ 2021 को फरियादी काशीनाथ पिता हरिराम चौरसिया निवासी शक्तिनगर शोभापुर ने रिपोर्ट किया कि मेरे लड़के अश्विनी ने मुझे मोबाइल फोन से बताया कि बड़े पापा रामआसम का तथा भैया जय प्रकाश का उनके घर के अंदर लड़ाई झगड़ा हो रहा है आप जाकर देखो मैं कैलाश नगर शोभापुर आया तो देखा भैया राम आसन को सिर में बाएं तरफ वसूले से चोट पहुंचाई थी चेहरा खून से लथपथ थी मेरे भाई राम आसन को जयप्रकाश ने सिर में वसूले से मारपीट कर चोट पहुंचाई जिससे मेरे भाई राम आसन की मृत्यु हो गई मेरा भतीजा जयप्रकाश ने मेरे भाई राम आपन चौरसिया को वसूले से सिर में मार कर हत्या कर दी रिपोर्ट पर मामला धारा 302 आईपीसी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा मृतक का पीएम घोड़ाडोंगरी अस्पताल में करवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बेतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में सारणी SDOP महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई जिसमे उपनिरीक्षक राकेश सरयाम सउनि जीपी बिल्लौरे प्र. आर. 165 रामदास प्र. आर. 185 अरविंद म.प्र.आर.259 पूनम आर. 273 गजानंद आर. 355 सोनू आर. 684 कमलेश सैनिक 20 सुभाष को आरोपी की तलाश रवाना किया गया पुलिस द्वारा मृतक के लड़के जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने रुपए पैसे को लेकर आए दिन बापूजी से विवाद होना बताया ईसी कारण गुस्से में आकर लोहे के वसूले से सिर के बाएं तरफ वार करना बताया जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा दोबारा वसूले की मुद्दल से सिर में 5-6 बार वार किया कुछ देर बाद बाबू जी खत्म हो गए तथा वसूले को घर में पलंग पेटी के नीचे छुपा कर रख दिया पहने हुए कपड़े कील में टांग दिया आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर प्रकरण में उपयोग किया हुआ वसूला व अन्य सामग्री पुलिस द्वारा जप्त की गई आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!