सारणी थाना प्रभारी आदित्य सेन बनाये गए जिले में कई थाना प्रभारी के तबादले
बैतूल। जिले अंतगर्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिस कर्मियों की तबादला सूची बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा मंगलवार को जारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सूची के अनुरूप निरीक्षक सुनील लाटा को थाना प्रभारी आमला से थाना प्रभारी मुलताई, निरीक्षक संतोष पन्द्रे को थाना प्रभारी कोतवाली से थाना प्रभारी आमला, निरीक्षक रत्नाकर हिग्वे को थाना प्रभारी साईंखेड़ा से थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक (कार्यवाहक) अभिभानसा मर्सकोले को थाना कोतवाली से थाना प्रभारी बैतूल बाजार, निरीक्षक अनुराग प्रकाश को थाना प्रभारी यातायात से थाना प्रभारी बोरदेही, निरीक्षक (कार्यवाहक) विजयराव माहोरे को थाना मुलताई से थाना प्रभारी यातायात, निरीक्षक (कार्यवाहक) एआर खान को थाना कोतवाली से थाना प्रभारी चोपना, कार्यवाहक निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा को महिला सेल से थाना प्रभारी गंज, उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी को थाना मुलताई से थाना प्रभारी साईंखेड़ा, उप निरीक्षक (कार्यवाहक) कमलेश रघुवंशी को थाना आठनेर से थाना मुलताई, उपनिरीक्षक आदित्य करदाते को थाना कोतवाली से थाना आठनेर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र वर्मा को थाना आमला से चिचोली में नवीन पदस्थापना दी गयी।
Advertisements
Advertisements