सारणी के युवा घनश्याम काले जी ने अपने दादा स्वर्गीय बाजीराव काले जी की याद में “एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम” अभियान के तहत लगाया नीम का पौधा, ली देखभाल की शपथ
युवा लोग भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है
सारनी। एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत आपदा के इस समय में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिले के हर क्षेत्र में आमजनता द्वारा अपने परिजनों की याद में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण किया जा रहा है। पूर्व मंत्री एवम् विधायक मुलाताई सुखदेव पांसे एवं जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु,युवा नेता हितेश निरापुरे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ पौधे नहीं लगाए जा रहे बल्कि उनकी देखभाल की शपथ भी ली जा रही है।
यह अभियान निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है ।
इस अभियान के प्लांटेशन पार्टनर माय पर्सनल माली के हितेश निरापुरे द्वारा बताया गया कि एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत आज सारणी के युवा घनश्याम काले जी ने अपने दादा स्वर्गीय बाजीराव काले जी 70 वर्ष की उम्र में ही उन्हें छोड़कर दिवंगत हो गए थे उनकी यादों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए उनकी याद में नीम के पौधे का रोपण किया और इस पौधे के देखभाल की शपथ भी ली।
एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान से जुड़कर हरित सैनिक बनने एवम् रोपण हेतु ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे निशुल्क प्राप्त करने के लिए इस मुहिम के प्लांटेशन पार्टनर – माय पर्सनल माली के श्री हितेश निरापुरे से मो न. +917999572090 पर संपर्क कर सकते हैं।