सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के साथ ही एक्सीडेंट को बढ़ावा दे रहे ओवर लोड के साथ रेत माफिया:जदयू।

बैतूल। जनता दल यूनाइटेड के क्षेत्र प्रमुख एवं mp के प्रधान महासचिव विनोद मालवीय ने कड़ा रुख अपना कर कहा हम घुटने टेकने वालों में से नही हैं अगर जनता और क्षेत्र की आवो हवा को बदलकर माफियाओं और शासन प्रशासन एवं दबंगों द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक नही लगाई गई एवं हमारे आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों को दबंगई दिखा कर डरा कर उनकी जमीन को लूटने का काम बंद नहीं किया गया तो आंदोलन के साथ साथ न्यायालय की ओर भी जल्द ही हम अग्रसर होंगे । विनोद मालवीय द्वारा आगे बताया गया कि
पूरे जिले में रेत के ओवरलोड डंफर से दुर्घटनाएं तो बढ़ रही हैं साथ ही जिलेभर की रोड खराब हो रही है रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तो अपनी जगह है परंतु तेज गति से डंफरो द्वारा जो एक्सीडेंट किए जा रहे हैं यह भी एक मामला है जो हमने बीते दिनों कई बार देखा है पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ना एवं दुर्घटनाओं को बढ़ावा देना तथा जिले की रोडो को बर्बाद करना यह रेत माफियाओं का काम है इस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements