साई सुपर बाजार बगड़ोना ने आई सी सी भोपाल व अन्ना फाइटर इटारसी को हराकर सुपर 8 मे पहुंची आई सी सी भोपाल के कुणाल ने 7 बाँल पर लगातार 7 छक्के मारकर इस ग्राउण्ड पर रिकार्ड़ बनाया

RAKESH SONI

साई सुपर बाजार बगड़ोना ने आई सी सी भोपाल व अन्ना फाइटर इटारसी को हराकर सुपर 8 मे पहुंची

आई सी सी भोपाल के कुणाल ने 7 बाँल पर लगातार 7 छक्के मारकर इस ग्राउण्ड पर रिकार्ड़ बनाया

सारनी। कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के

चौदवे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच आईसीसी भोपाल एवं स्टार इलेवन रानीपुर के बीच खेला गया।। स्टार इलेवन रानीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार इलेवन रानीपुर ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाए । 89 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईसीसी भोपाल ने 7.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया जिसमे कुणाल ने मात्र 27 गेंदों में महत्त्वपूर्ण 65 रनो की पारी खेली इस मैच में मेन ऑफ द मैच बने।

आज के दिन का दूसरा मैच साई सुपर बाजार बगडोना और अन्ना फाइटर्स इटारसी के बीच खेला गया। जिसमें अन्ना फाइटर इटारसी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी साईं सुपर बाजार ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अन्ना फाइटर इटारसी ने निर्धारित 10 ओवर खेलते हुए 8 विकेट खोकर 77 रन ही बना पाई और यह मैच 48 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सानू जिन्होंने 16 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।आज के दिन का तीसरा मैच आईसीसी भोपाल और साईं सुपर बाजार बगडोना के बीच खेला गया आईसीसी भोपाल ने टॉस जीतक कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भोपाल ने निर्धारित 10 वे ओवरों में आलआउट होकर महज 48 रन ही बना पाई 49 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं सुपर बाजार बगडोना ने 6.1 वे ओवर मे 7 विकेट से यह मैच जित लिया इस मैच के मैन आफ द मैच सुमित जिन्होंन बल्ले से 24 रन बनाए एवं गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने । मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा मंडल महा मंत्री किशोर बरदे रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह नन्हे सिंह पार्षद मनोज ठाकूर प्रमोद कुमार सिंह योगेश बर्डे लक्ष्मन साहू मुकेश यादव गणेश मस्की अमित अग्रवाल अजय प्रजापति खुशीलाल पवार किशोर डेहरिया बंटी पंडाग्रे राजा गोहे सुभाष सिंह संजीत चौधरी राजा पण्डाग्रे हसीन हैदर रोहन रघुवंशी ललित रघुवंशी गणेश मस्की शुभम जैन चांद अंसारी रोहित अग्रवाल अंकित सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!