साइकल यात्रा कर दे रहे मानव में देवत्व के जागरण का संदेश

RAKESH SONI

साइकल यात्रा कर दे रहे मानव में देवत्व के जागरण का संदेश

सारणी।स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के श्री दीपक शांतिकृष्ण का भव्य स्वागत किया गया। वे विगत 03 जून से सायकिल से मानव में देवत्व के उदय तथा धरती पर स्वर्ग के अवतरण का संदेश लेकर हरिद्वार से निकले हैं और विविध स्थानों से होते हुए सारणी पहुँचे यह सायकिल यात्रा उनके गृह जिले छिन्दवाड़ा पहुँचने पश्चात समाप्त होगी।

श्री दीपक शांतिकृष्ण जी साक्षात्कार के दौरान बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार अपनी तरह का अनूठा विश्वविद्यालय है जहाँ आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसा वातावरण है जिससे उनमें दिव्य संस्कारों का जागरण होता है तथा व्यक्तित्व विकास के साथ परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास के आधारभूत सिद्धान्तों का बोध मिलता है।

इस अवसर पर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री गुलाबराव पान्से, देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पान्से, ट्रस्टी श्री रामराव सराटकर, योग आचार्य श्री अंबाराम परिव्राजक श्री जितेन्द्र कुमार, चेतन कुमार, शौर्य एवं अनन्या सराटकर इंदु सोनी, कु. देविका कु. शिवानी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!